अक्सर देखा गया है की कई लोग अपने शारीर या चेहरे के मस्सों को लेकर काफी परेशान रहते हैं क्यों कि मस्से आपकी खूबसूरती को कम कर देते हैं जिससे हर इंसान इससे छुटकारा पाना चाहता है। लेकिन ये एक ऐसी समस्या होती है जिससे आसानी से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल होता है। कई बार ये मस्से इतने खतरनाक साबित होते हैं जो कैंसर का भी कारण बन सकते हैं। इसलिए आवश्यक है की समय रहते इन मस्सों से जल्द से जल्द छुटकारा पाया जाय, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ घरेलू उपाय जिनसे कैसे आप मस्सों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं ।
क्या होता है मस्सा ? (What is Warts ? )
मस्सा एक प्रकार के पिगमेंट कोशिकाओं के समूह होते हैं, जो काले-भूरे रंग के होते हैं। अमूमन यह नुकसानदायक नहीं होते, लेकिन समय पर इनका इलाज न कराया जाए तो ये कैंसर का भी रूप ले सकते हैं। कुछ मस्से आनुवांशिक भी होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं, जो उत्पन्न होकर अपने आप समाप्त हो जाते हैं. मस्से के काटने या फोड़ने पर तकलीफ होने साथ साथ इनके शरीर के अन्य हिस्सों में होने की आशंका बनी रहती है।
मस्से का कारण (Cause of Warts)
मस्से ह्यूमन पैपिलोवाइरस (HPV) वायरस के कारण उत्पन्न होते हैं जो बहुत संक्रामक होते है और प्रत्यक्ष संपर्क द्वारा फैलता है। आप अपने वार्टस को छूने और उसके बाद शरीर के किसी दूसरे हिस्से को छूने भर से ही खुद को संक्रमित कर सकते हैं। संक्रमित व्यक्ति के तौलिया या निजी उपयोग की दूसरी चीजों के इस्तेमाल करने से यह एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में पहुंच सकता है। प्रत्येक व्यक्ति का शरीर एचपीवी के खिलाफ अपने इम्यून सिस्टम की मज़बूती के अनुसार प्रतिक्रिया करता है। कुछ लोगों में मस्से की होने की संभावना ज़्यादा होती है जबकि अन्य इस वायरस से सुरक्षित रहते हैं।
मस्से के लक्षण ( Symptoms of Wart )
- इसका रंग त्वचा के रंग का, भूरा, गुलाबी या सफेद भी हो सकता है।
- यह खुरदुरी सतह वाला गुमड़ा सपाट और मुलायम भी हो सकते हैं।
- मस्से में रक्त वाहिनियों द्वारा खून और पोषक तत्व सप्लाई किये जाते हैं जो काले बिंदुओं सी दिखती हैं।
- इनके कटने-छिलने या निकालने की स्थिति में इनमें खारिश और खून बहने की स्थिति हो सकती है।
आएये जानते है मस्सों से छुटकारा पाने के उपाय :
एलोवेरा लगाएं
एलोवेरा कई प्रकार के एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होता है, इसके साथ ही इसमें मैलिक एसिड भी पाया जाता है, जो मस्सों से निपटने में मददगार है । इसके लिए आप एलोवेरा पत्ती को बिच से काटकर उसके गुदे को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं । इससे मस्सा धीरे धीरे सूख जाता है और सपाप्त हो जाता है ।
बेकिंग पाउडर लगाएं
जी हाँ आप बेकिंग पाउडर का उसे मस्से को हटाने के लिए कर सकते है । आपके शरीर में जहां भी जगह मस्सा हो आप उस पर बेकिंग पाउडर और अरंडी के तेल का पेस्ट हल्के हाथों स्व लगाकर एक साफ पट्टी के साथ कवर कर लें । इसे रात भर ऐसे ही छोड़ दें । इस प्रक्रिया को दो-तीन दिनों तक लगातार दोहराएं । लेकिन एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि – अगर आपको अपनी त्वचा पर बेकिंग पाउडर से कोई नुकसान पहुंचाता है तो इसे लगाने से बचें ।
केले का छिलका लगाएं
जहाँ केले को लोग बहुत ही प्यार से खाना पसंद करते है और उसके छिलके को फ़ेक देते है । लेकिन केले के छिलका आपके मस्सों को दूर करने में मददगार हो सकता है । इसमें मौजूद एंजाइम त्वचा को ठीक करने में बहुत उपयोगी होते हैं । इसके लिए आपको रोजाना केले के छिलके को मस्से पर हल्के हाथों से रगड़ना है, जब तक मस्सा गायब नहीं हो जाता है ।
प्याज का रस लगाएं
प्याज के रस की मदद से भी आप अपने चेहरेके मस्से को दूर कर सकते हैं । इसके लिए आप लगातर 7 से 14 दिनों तक प्याज के रस को मस्सों पर अच्छे से लगाएं । इसके साथ ही आप प्याज को काटकर मस्सों पर रगड़ सकते हैं । . कुछ ही दिनों में यह मस्से को ठीक कर देगा ।
सेब का सिरका लगाएं
सेब के सिरके में एक प्रकार का उच्च एसिड तत्व पाया जाती है, इसलिए सेब का सिरका मस्से के विकास को रोकने में सहायक होता है । इसके लिए आप एक कपास के टुकड़े को सेब के सिरके में भिगोएं और मस्से के ऊपर रख दें । फिर इसे रात भर एक पट्टी में अच्छे से लपेटकर सो जाएं । इस प्रक्रिया को पांच से सात दिनों तक दोहराएं इससे आपको मस्से से छुटकारा मिल जाएगा ।
लहसुन का पेस्ट लगाएं
लहसुन अपने पोशाक तत्वों के कारण बहुत सी प्रसिद्ध है जिसका उपयोग अनगिनत बीमारियों के उपचार में किया जाता है । लहसुन में कवक , बैक्टीरिया, वायरस और परजीवी की एक विस्तृत श्रृंखला के खिलाफ एलिसिन और इफेक्टिव रोगाणुरोधी तत्व पाए जाते हैं । इसके लिए आप एक लहसुन की फली के साथ कुछ लौंग को अच्छी से पीस लें, अब इस पेस्ट को मस्से वाली जगह पर लगाएं. कुछ ही दिनों में यह मस्से को ठीक कर देगा ।
नोट– मस्से हटाने के लिए किए गए इन उपायों को करते समय अगर आपको किसी तरह की कोई जलन या परेशानी महसूस हो तो तुरंत उस जगह को साफ कर लें या फिर अपने डॉक्टर से सलाह लें.